
मीरजापुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत दिघुली गांव में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद से परेशान मां-बेटी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दिघुली गांव निवासी सरस्वती (30) पत्नी शिव प्रसाद शुक्रवार की सुबह अपनी छह वर्षीय पुत्री राधा के साथ घर से दवा लाने का बहाना बनाकर निकली थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित सिवान के कुएं में दोनों के शव उतराए देखे।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालगंज अभय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। बताया गया कि सरस्वती का अपने पति से पूर्व में विवाद हुआ था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह आत्महत्या की वजह प्रतीत हो रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
