Haryana

गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद मोस्ट वांटेड बदमाश काबू

-पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

-25 से अधिक केसों में मोस्ट वांटेड था श्रवण

गुरुग्राम, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड बदमाश श्रवण को काबू किया है। पुलिस को देखकर जब श्रवण ने गोली चलाई तो जवाब कार्रवाई में पुलिस ने भी उस पर गोलियां चलाई। गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसकी काफी समय से तलाश थी। उसे घायलावस्था में सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात सेक्टर-17 अपराध शाखा की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि कुख्यात अपराध श्रवण वजीरपुर गांव के पास है। वह यहां एक जगह पर छिपा बैठा है। इस सूचना पर अपराध शाखा उसे पकडऩे के लिए सक्रिय हुइ्र। रात को साढ़े 10 बजे पुलिस ने वजीरपुर क्षेत्र में उस जगह का घेराव किया, जहां पर श्रवण छिपा बैठा था। पुलिस को देखते ही श्रवण व उसके साथियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान गोली श्रवण के पैर में लगी। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। साथ ही उसके दो साथियों को भी दबोचा। श्रवण को घायलावस्था में सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार श्रवण राजस्थान के तिजारा का निवासी है। काफी समय से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उस पर डकैती, हत्या, लूट, अवैध हथियारों के 25 से अधिक केस दर्ज हैं। काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। हरियाणा पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी के पास एक बरामद किए गए हथियार की भी जांच की जा रही है। श्रवण के अपराध के रिकॉर्ड व उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी के लिए उसके साथियों से भी पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top