HimachalPradesh

सराज की अधिकांश सड़कें जयराम के प्रयासों से हुई बहाल : निहाल चंद शर्मा

भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा को 30 सोलर पैनल सराज आपदा प्रभावितों को सौंपते हुए।

मंडी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बेतुकी बातें छोड़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एक माह से बंद पड़ी सड़कें बहाल करने पर जोर दें। सराज में 30 जून की आपदा के बाद बंद पड़ी सड़कें चैलचौक जंजैहली मुख्य सड़क मार्ग को छोड़कर कहीं पूरी तरह बहाल नहीं हुई हैं और मंत्री विदेश दौरे का मजा लेते रहे। ये आरोप बुधवार काे भारतीय जनता पार्टी के मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने लगाते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह हमेशा बेतुकी बातें कर अपनी फ़जीहत करवाते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री कह रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली जाकर केवल सराज के लिए राहत पैकेज मांगा है लेकिन वे भूल गए कि आपदा कहाँ कहाँ आई है।

निहाल चंद ने कहा कि 30 जून को करसोग, नाचन, धर्मपुर और सराज में ही प्राकृतिक आपदा का प्रकोप बरपा है जबकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में उस दिन कहीं और नुकसान नहीं हुआ। एक ही रात 42 लोगों की मौत होना सामान्य बात नहीं है। 1500 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और अभी भी लोग राहत शिविर में रह रहे हैं। ऐसे हालात के बाबजूद मंत्री मात्र 10 मिनेट का दौरा कर फ़ोटो खिंचवाकर सराज से निकल गए। अब कह रहे हैं कि जयराम ठाकुर एरिया स्पेसिफिक बजट क्यों मांग रहे हैं। उनको आखिर कब समझ आएगा कि जहां नुकसान हुआ है वहां के लिए ही बजट मांगा गया है। अभी दो दिन पहले मंडी शहर में नुकसान हुआ तो क्या वहां के लिए बजट नहीं मांगे क्या। मंत्री जिन जगह नुकसान नहीं हुआ है वहां के लिए बजट मांगकर कहीँ अपने चहेतों के लिए बंदरबांट की मंशा तो नहीं पाले हुए हैं।

उन्होंने मंत्री से सवाल पूछा है कि वो सराज में देखकर आएं कि कैसे मुख्यमंत्री के मित्र मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाने के लिए हाथापाई तक उत्तर रहे हैं। आपको वो दिखाई दे नहीं रहा है और सवाल केंद्र से आने वाली मदद को लेकर उठाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री को कुछ दिन सराज में रहकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेना चाहिये। सड़कें तो वहां स्थानीय विधायक एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बहाल करने में जुटे हैं जिन्होंने अपने खर्चे से मशीनें लगाकर सड़कें बहाल करवाई हैं ताकि लोगों को अपने बागबानी उत्पात मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत नहीं न हो। जयराम ठाकुर के प्रयासों से ही आज सराज धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है जबकि सरकार ने मात्र एक करोड़ देकर राहत कार्य अधर में लटका दिया है।

ईलेक्ट्रोनिक स्पाइसेस कंपनी की तरफ से डिजिटल मार्केटिंग हेड सनिहाल निवासी रविंद्र सिंह ने लांगना जिला परिषद वार्ड सदस्य ममता भाटिया के माध्यम से 30 सोलर पैनल भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा को सौंपे और मांग के आधार पर और भी लाईटें भेजने का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top