
सेंटियागो, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मोरक्को ने इतिहास रचते हुए अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर अपना पहला फीफा अंडर-20 विश्व कप खिताब जीत लिया। स्ट्राइकर यासिर ज़ब्रिनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में दो गोल दागे। उन्होंने 12वें और 29वें मिनट में गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
इस जीत के साथ मोरक्को 2009 में घाना के बाद अंडर-20 विश्व कप जीतने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है।
मोरक्को ने टूर्नामेंट में अपने समूह में स्पेन, ब्राज़ील और मेक्सिको को पछाड़ते हुए टॉप किया था। नॉकआउट चरण में उसने दक्षिण कोरिया, अमेरिका और फ्रांस को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी ओर, अर्जेंटीना का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। वह अपना सातवां खिताब जीतने की कोशिश में थी। टीम अपने दो शीर्ष खिलाड़ियों — क्लाउडियो एचेवेरी (बायर लेवरकुसेन) और फ्रांको मास्तांतोनो (रियल मैड्रिड) — की गैरमौजूदगी में फाइनल खेल रही थी।
———–
(Udaipur Kiran) दुबे
