
मोरीगांव (असम), 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव की मैराबाड़ी पुलिस ने भगोड़े साइबर अपराधी इनामुल हक को बोवालगुरी से दोबारा गिरफ्तार किया है। इनामुल, आदित्य बिर्लाल के साथ मिलकर कई वित्तीय संस्थानों से धन हड़पने में शामिल था।
मैराबाड़ी थाने में दर्ज केस नंबर 178/24 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक पचास से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक आरोपित की संपत्ति भी जब्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
