
उत्तरकाशी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना मोरी पुलिस ने बेशकीमती मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जडी बूटी बरामद हुयी है। शनिवार को थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत नेतृत्व में पुलिस टीम मोरी-नेटवाड रोड, कुनारा तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन कैम्पर को चेक किया गया तो वाहन सवार 2 लोगों राजेन्द्र (चालक) व सूरत सिंह के कब्जे से 6 अलग-अलग कट्टों मे भरी 152 किलोग्राम प्रतिबन्धित मेडा तथा एक कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद की गयी।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा यह जड़ी बूटी लिवाड़ी, मोरी के जंगलों से निकालकर एकत्रित की गई है, जिसे बेचने के लिए देहरादून ले जाने के फिराक मे थे। पुलिस द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया गया है।
बरामद वन सम्पदा व प्रतिबन्धित जड़ी बूटी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी में भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
