
मुरैना, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । घर पर झाड़ू लगा रही एक किशोरी को आज सुबह जहरीले सर्प ने डंस लिया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि उमराय का पुरा निवासी बिनीता पुत्री माखन सिंह कुशवाह उम्र 17 साल मंगलवार की सुबह 7 बजे घर पर झाड़ू लगा रही थी। उसी समय वहां आए एक सर्प ने उसे काट लिया। सर्प के काटने के बाद बिनीता बुरी तरह चीखी। जब चीख सुनकर परिजन आए तो उसने सांप के काटे जाने के बारे में बताया। इस दौरान परिजन उसे लेकर कैलारस स्थित सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर परिजनों ने उस सर्प को भी पकड़ लिया था जिसने बिनीता को काटा था। परिजन सर्प को डिब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर पहुंचे थे और चिकित्सक को भी उसे बताया। किशोरी की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सर्पदंश से हुई मौत के मामले में सरकारी सहायता दी जाए और क्षेत्र में सर्प नियंत्रण के उपाय किए जाएं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
