Madhya Pradesh

मुरैना: एसडीएम ने खाद की दुकान पर की छापामार कार्रवाई

खाद की दुकान पर जांच करते एसडीएम

– खाद की प्राइवेट दुकानों को किया शील्ड

मुरैना, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्र का किसान खाद के लिए परेशान है। फसल के लिए किसान को पर्याप्त खाद नही मिल पा रहा। क्षेत्र में खाद की समस्या बनी हुई है। इसी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहौर ने आज बुधवार को कैलारस में खाद की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें दो दुकानों पर उनके संचालक से खाद संबंधी लाइसेंस एवं स्टॉक रजिस्टर तथा पीओएस मशीन के बारे में जानकारी ली गई तो गोयल ट्रेडर्स की मशीन से खाद के स्टॉक का मिलान नहीं कर पाया।

वहीं गौरव ट्रेडर्स के पास लाइसेंस नहीं। इसके अलावा वह बिना मशीन के दुकान चला रहा था। इसी को लेकर दोनों दुकानदारों के द्वारा सही जानकारी न देने पर शील्ड कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top