
मुरैना, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा क्षेत्रांतर्गत घटित सनसनीखेज का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए 50 हजार के इनामी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों से लूटी गई रायफलें, नगदी एवं आभूषण सहित एक करोड़ का माल जब्त किया गया। इन हथियारबंद बदमाशों ने जुलाई में एक घर मै घुसकर लूट को अंजाम दिया था।
इस तरह लूट को दिया अंजाम
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि 1-2 जुलाई की दरम्यानी रात्रि फरियादी राजकुमार पुत्र पुरुषोतम यादव सरपंथ अलापुर थाना जौरा के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर हथियारों के बल पर बड़ी मात्रा में नगदी व सोने-चांदी के आभूषणों सहित दो लायसेसी बन्दूक (एक बोर, एक 12 बोर दुनाली) आदि का मशरूका लूट कर ले गये, फरियादी की उक्त रिपोर्ट से थाना जौरा में अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज किया गया।
इस तरह बदमाशों तक पहुंची पुलिस क्त घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन, सचिन कुमार अतुलकर एवं सुनील कुमार जैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, चंबल रेंज, मुरैना द्वारा मौके का भ्रमण कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया एवं जिन पहलूओं पर ध्यान देना है उनकी रूपरेखा तैयार की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं माल-मशरूका की बरामदगी के लिए आठ टीमों का गठन किया गया एवं थाना प्रभारी जौरा, प्रभारी सायबर सैल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना सुरेंद्र पाल सिंह डावर के निर्देशन एवं एसडीजीपी जौरा नितिन बघेल, एसडीजीपी अंबाह वीडिय गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर फरियादी के प्रतिद्वंदी संदेहियों, पुराने अपराधियों से पूछताछ एवं घटनास्थल करबा जौरा, जौरा से मुरैना सबलगढ़ जाने वाले रास्तों में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज चैक कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए साथ ही भिन्न-भिन्न टीमें भेजी गई एवं दबिश दी गई।
पुलिस के सतत् प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जीरा के उक्त अपराध में वांछित आरोपीगण आयशर केन्टर से चम्बल नदी से सटे गांव में संपत्ति सबंधी अपराध घटित करने के लिये आने वाले है।
मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चम्बल नहर शाला चौकी के पास देवगढ़ में रात्रि करीब 08 बजे से चैकिंग लगाई गई। करीबन 1.5 घंटे के बाद मुखबिर के बताये अनुसार आयशर केन्टर वाहन आता दिखा, जिसे रोककर चैक किया एवं उसमें सवार 05 संदेहियों को पकड़कर हिकमतअमली से पूछताछ की गई । पांधी के द्वारा अपने साथी विवेक पुत्र राधेश्याम गुर्जर निवासी बाबरखेडा, थाना सरावछौला की सूचना पर अपने एक अन्य साथी निवासी मोरोली, राजस्थान के साथ मिलकर अलापुर सरपंच के यहां डकैती की घटना घटित करना स्वीकार किया।
मौके पर से गिरफ्तार किए गए आरोपीगण के कब्जे से घटना में लूटी गई एक 315 बोर की रामफल, घटना में प्रयुक्त आयशर फेन्टर को जब्त कर सूचना देने वाले आरोपी विवेक गुर्जर निवासी बावरखेडा आना सरायणीला हाल परशुराम कालीनी गल्ला गण्डी के पास पुरैना की पी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार उक्त घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
30 हजार का था ईनाम
उक्त घटना के खुलासे एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक चबल जोन द्वारा 30 हजार ईनाम उद्द्घोषित किया गया था व प्रकरण में गिरफ्तारशुदा दो आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से जौरा थाने के अन्य प्रकरण में 10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित था।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
