मुरैना, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय ज्ञान परंपरा: विविध संदर्भ विषय को लेकर 29 अगस्त, गुरुवार को मुरैना में संभागीय कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशन में हो रहा है। जिसके आयोजक अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर-चंबल संभाग तथा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना होंगे।
इस कार्यशाला में क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश डॉ. धीरेंद्र शुक्ल होंगे। इनके अलावा कुल सचिव सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय सांची डॉ. अलकेश चतुर्वेदी,कुलगुरु डॉ.अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा मध्यप्रदेश से डॉ. राजकुमार आचार्य भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर प्रो.पंडित साहित्य कुमार नाहर करेंगे। साथ ही कुलगुरु राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की डॉ. स्मिता सहस्त्रबुद्दे तथा पूर्व अध्यक्ष नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडियन नई दिल्ली डॉ. जी.पी.शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
संभागीय कार्यशाला का प्रयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित विषयों का गहन विमर्श करना तथा इस कार्यशाला के माध्यम से परंपरागत ज्ञान एवं आदर्शों को समझ कर पुन: स्थापित करने का सफल प्रयास करना है। कार्यशाला का आयोजन टी.एस.एस. कैंपस नवीन भवन ए.बी. रोड मुरैना में होगा। जिसमें 85 विषय विशेषज्ञ सहित लगभग 300 प्राध्यापकगण सहभागिता करेंगे। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर-चंबल संभाग डॉ. कुमार रत्नम, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व शा.कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य क्रमश: डॉ.किशोर अरोड़ा, डॉ.भारती शुक्ला और जन भागीदारी अध्यक्ष नीरज शर्मा ने उक्त जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा