Madhya Pradesh

मुरैना: पुरानी रंजिश में परिवार पर किया हमला, फायर भी किए

मुरैना: पुरानी रंजिश पर परिवार पर किया हमला, फायर भी किए

मुरैना, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की सिंगल बस्ती में पार्क के पीछे रहने वाले एक परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। घटना में दर्जनबर से अधिक हथियारबंद आरोपियों ने पीड़ित के घर के दरवाजे खिडक़ी तोड़ने के साथ ही दंपती व उनके माता पिता की भी लाठियों से मारपीट की और दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर भी किए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सिंगल बस्ती में पार्क के पीछे रहने वाला कृष्णा टैगोर मंगलवार की सुबह पास ही खाली पड़े एक प्लाट में नीम के पेड़ से दांतुन तोडऩे के लिए गया था। तभी वहां बंटी जाटव, बल्लू जाटव, रामखिलाड़ी जाटव आ गए और पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ गाली गलौंच करने लगे। कृष्णा ने जब इन तीनों आरोपियों को विराध किया तो उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट कर दी। इस बीच किसी तरह भागकर जब कृष्णा अपने घर आया तो आरोपी वहां भी आ गए और कृष्णा के साथ-साथ उसकी पत्नी अंजली, पिता लखपत व मां राजवती के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की। साथ ही घर के खिडक़ी दरवाजे तोड़ दिए और दहशत फैलाने के इरादे से कट्टा से दो हवाई फायर भी किए।

घटना के दौरान शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी मौके से भाग गए और जाते-जाते पीडि़त परिवार को धमकी दी कि आज तो तुम बच गए और यदि तुमने पुलिस में शिकायत की तो तुम्हें आगे कोई नहीं बचा पाएगा। साथ ही घटना के दौरान आसपास के लोगों व कुछ राहगीरों ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घटना के बाद पीडि़त कृष्णा सिटी कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मौके मुआयना करने के बाद घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि यदि आरोपियों ने फायर करने के लिए अवैध हथियाक का उपयोग किया है तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की जाएगी और यदि लाइसेंसी हथियार से फायर किए हैं तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना दीपाली चंदोरिया का कहना है कि सिंगल बस्ती इलाके में दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि खाली प्लॉट के पास नीम की दांतुन तोडऩे गए थे, तभी वहां खड़े कुछ लडक़े खड़े थे और पुरानी रंजिश पर विवाद करने लगे। बाद में झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे से मारपीट के साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top