
पन्ना, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कटिया छिरहा से धान की रोपाई के लिए मजदूर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से लगभग दो दर्जन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम सुनेही से धान रोपाई के लिए लगभग दो दर्जन मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कटिया जा रहा था, कटिया छिरहा मोड के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत के पास पलट गया, जिसमें लगभग दो दर्जन मजदूर घायल हो गए जिन्हें डायल 100 और 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया जहां लगभग 10 लोगों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। बता दें कि ट्रैक्टर कटिया के एक किसान का बताता जा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
