

बाराबंकी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट उतरने से भगदड़ मच गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई व लगभग तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर रात में ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। घायलों को हैदरगढ़ तहसील की अगल-बगल की सभी सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल निकाल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ अवसानेश्वर मंदिर में रविवार की रात दो बजे जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई।
त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हैदरगढ़ सीएचसी पर 26 घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हैं। यह घटना कैसे हुई इसकी जांच अभी चल रही है। घटना के बाद मंदिर में आए लोग नियमित तरीके से दर्शन-पूजा कर रहे हैं।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी व जिला अस्पताल भेज दिया गया है। भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
