Jammu & Kashmir

रावी दरिया पर बने पंजाब इरिगेशन विभाग के बैराज के दो हिस्से टूटे, तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी फंसे

Two parts of the barrage of Punjab Irrigation Department built on Ravi river broke, more than three dozen employees trapped

कठुआ 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रावी दरिया का कहर जारी है। सुबह हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में 22 जवानों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद एक बार फिर से जम्मू कश्मीर और पंजाब को जोड़ने वाले पुल के समीप बने पंजाब इरिगेशन विभाग के बैराज के दो हिस्से टूट गए हैं। और बैराज के गेट खोलने के प्रसाय कर रहे तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी फंस गए है।

जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर और पंजाब को जोड़ने वाले रावी पुल के समीप बने पंजाब इरिगेशन विभाग के बैराज के बंद पड़े फाटक खोलने की कोशिश के दौरान रावी दरिया के तेज बहाव ने बैराज के फाटक नंबर 9 और 10 को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक आई तबाही के चलते दर्जनों कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे और जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे लखनपुर इलाके में फंस गए हैं। लखनपुर का इलाका, जहां पहले सीआरपीएफ का कैंप हुआ करता था और इस समय भी बाढ़ की चपेट में है, वहीं पर कर्मचारी फंसे हुए हैं। अनुमान है कि तीन दर्जन से अधिक पंजाब इरिगेशन विभाग के कर्मचारी अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से जल्द ही इनके लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top