Haryana

सिरसा: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में तीस हजार से अधिक नागरिकों ने ली शपथ

नशा मुक्ति की शपथ लेते लोग।

सिरसा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पांचवीं वर्षगांठ पर बुधवार को सिरसा जिले में तीस हजार से अधिक लोगों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में नशा मुक्ति की शपथ ली। नशा मुक्त भारत अभियान की वेबसाइट पर शपथ को पंजीकृत करवाया गया है, वहीं जिलेभर में स्कूल, कॉलेज, पंचायत, खेल विभाग, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्थलों पर शपथ करवाई गई।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड ने बताया कि जिलेभर में तीस हजार से अधिक लोगों द्वारा बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शपथ ली गई है। सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलवाई गई है। सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान की शुुरुआत की गई थी और तभी से सिरसा जिला को इस अभियान में शामिल किया गया है।

पांचवी वर्षगांठ पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिले में 31 अगस्त तक नशा मुक्ति से संबंधित लघु नाटिका, नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्ति के संदेश पहुंचाए जा रहे हैं, नशे को तभी समाप्त किया जा सकता है, जब समाज के प्रत्येक वर्ग का इसमें सहयोग मिले। सामाजिक स्तर पर भी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top