
जालाैन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद जालाैन के उरई में स्टेट हाईवे पर मंगलवार को अकोढ़ी गांव के पास कार और एक ऑटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हाे गई। दुर्घटना में छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा गया है।
कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब अचानक ऑटो चालक ने बिना कोई संकेत दिए हाईवे पर गाड़ी मोड़ दी। ठीक उसी समय उरई की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार सीधे ऑटो से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलाें काे अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग किया।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
