
-मंडल में अम्बेडकरनगर टॉप पर, बाराबंकी दूसरे स्थान पर
-अयोध्या मंडल के बुजुर्गों को मिल रहा पूरा सम्मान
अयोध्या, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । डबल इंजन की सरकार में सामाजिक राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ बड़ी संख्या मे लाभार्थियों को मिल रहा है। इस योजना के तहत विशेषकर वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। अयोध्या मंडल में 6 लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। मंडल में अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अमेठी जिले शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार अयोध्या मंडल में अम्बेडकरनगर जिला इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभार्थियों वाला जिला है। यहां बड़ी संख्या में वृद्ध नियमित रूप से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। अम्बेडकरनगर के बाद बाराबंकी जिला दूसरे स्थान पर है।
योगी सरकार ने शुरू की ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा
योगी सरकार ने इस योजना को पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से पात्र व्यक्ति आसानी से आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उन लोगों तक भी पहुंच रहे हैं, जो ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं। विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पहल ने न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की है, बल्कि समाज के दीन-दुखी वर्गों में आत्मविश्वास भी जगाया है।
60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को मिलती हैँ पेंशन
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है।
किस जिले में कितने लाभार्थी व कितना व्यय
जिला-लाभार्थी- व्यय
अंबेडकरनगर-134960-19195.20
अमेठी-89310-10717.20
अयोध्या-106319-12765. 51
बाराबकी-119522-14342.64
सुल्तानपुर-120449-14453.88
*नोट-राशि लाख में है।*
प्रतिवर्ष मिलते हैं 12 हजार
उप निदेशक समाज कल्याण अयोध्या मण्डल राकेश रमन ने बताया कि पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें साल में चार किश्त के हिसाब से 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष पेंशन के दिए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ने के लिए विकासखण्ड, निकाय, वार्डवार, मोहल्लावार और बैंकों से अभिलेख प्राप्त कर तथा आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
