CRIME

महाराष्ट्र के संभाजीनगर से चोरी की बीएसएनएल विभाग की चार टन से अधिक केबल, दिल्ली जा रहे थे कबाड़ी को बेचने

महाराष्ट्र से हुई केबल चोरी के आरोपियों को चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

चित्तौड़गढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के संभाजीनगर से बीएसएनएल विभाग की चोरी की गई 4610 किलो अण्डरग्राउण्ड केबल चोरी के मामले में निंबाहेड़ा की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही केबल व अन्य उपकरण को जब्त किया है। मामले में हरियाणा व यूपी के तीन आरोपितों को डिटेन कर गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपित केबल चोरी कर दिल्ली में कबाड़ी को बेचने जा रहे थे, लेकिन निंबाहेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि निंबाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार टीम के साथ नाकाबंदी के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश बोर्डर पर जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की। इस दौरान नीमच की तरफ से एक कंटेनर आया, जिसके संदिग्ध लगने पर रुकवा कर जांच की। कंटेनर के अन्दर काले रंग की मोटी केबल के कटे हुए टुकड़े भरे मिले। उक्त केबल के टुकड़ों के उपर S.I.I.L SILVASSA 1997 1200 PRS 0.4 MM DOT अंकित पाया। कन्टेनर के अन्दर भरी हुई केबल बीएसएनएल कम्पनी की देखने में प्रतीत हुई। केबल के टुकड़ों की मोटाई करीब 2.5 व 3.00 इंच होकर लम्बाई करीब 25-26 फीट पाई। केबल के कटे हुए टुकड़ों का वजन करवाया गया तो 4610 किलोग्राम हुआ। कन्टेनर में केबल के अलावा कटर भी मिले। पुलिस जांच में यह केबल चोरी कर लाने का संदेह हुआ। इस पर केबल और कंटेनर को धारा 106 बीएनएसएस 2023 में नियमानुसार जब्त किया गया। वहीं मामले में कन्टेनर चालक बलवान सिंह पुत्र रामसिंह नाई निवासी कलोई (सुरा) थाना धुलिना जिला झझर (हरियाणा), इसके साथी असलम पुत्र सगीर खान निवासी बुलन्दशहर, उत्तरप्रदेश हाल पश्चिम दिल्ली थाना ख्याला व शाहरूख पुत्र लंड्न खान निवासी जिला कासगंज उतरप्रदेश हाल ख्याला पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया। मामले में जब्त शुदा केबल के सम्बन्ध में जांच की। इसमें सामने आया कि तीनों आरोपित केबल को संभाजीनगर महाराष्ट्र से चोरी कर के लाए और दिल्ली लेकर जा रहे थे। इस सम्बन्ध में निंबाहेड़ा पुलिस ने संभाजीनगर से जांच की। इसमें सामने आया कि बीएसएनएल केबल चोरी के प्रकरण पंजिबद्व है। संभाजीनगर (महाराष्ट्र) पुलिस भी जांच के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा कोतवाली थाने पहुंची।

पहले भी की छह वारदात, इस बार पकड़े गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित हाईवे रोड के पास जमीन में गढी हुई केबल को काटने के लिए रिफलेक्टर, जैकेट, हेलमेट आदि लगा कर हाईवे रोड़ से बेरियर लगा ट्रेफिक डाईवर्जन करते हैं। फिर केबल काटते हैं, जिससे राहगीरों को चोरी की शंका नहीं हो उक्त मामले का मास्टर माइंड महबूब खान निवासी दिल्ली है जो हवाई सफर कर महाराष्ट्र जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाता है। उक्त आरोपित पूर्व में संभाजी नगर जिले में 6 से अधिक वारदात कर चुके हैं। लेकिन सातवीं वारदात के बाद यह पकड़े गए।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top