
धमतरी , 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । व्यापमं द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वार्ड ब्वाय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा हुई। बिलासपुर में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद से व्यापमं ने भर्ती परीक्षा को लेकर नए नियम लागू कर दिए है। इन नियमों के तहत जिले में 12 अक्टूबर को व्यापमं द्वारा वार्ड ब्वाय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा आयोजित किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की कड़ाई से चेकिंग की गई।
रविवार को जिले के 26 परीक्षा केंद्रों में व्यापमं द्वारा वार्ड ब्वाय एवं वार्ड आया भर्ती आयोजित किया गया। जिसमें पंजीकृत कुल 7402 परीक्षार्थियों में 5108 उपस्थित रहे। वहीं 2294 अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर सवा एक बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में सुबह नौ से 10:30 बजे तक परीक्षार्थियों ने लाइन लगकर केंद्र में प्रवेश लिया। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आए थे। जिसमें अधिकांश छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न थे। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न इस तरह से थे-ए वाक्य म ओहा बिक्कट धीर रेंगइया ताय में बिक्कट शब्द है। छत्तीसगढ़ी भाषा दिवस कब मनाया जाता है। विपदाग्रस्त व्यक्ति पर और विपदा आना के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है। भोभला का विलोम है। छत्तीसगढ़ी भाषा में भंडार शब्द का क्या अर्थ होता है। पूर्वी छत्तीसगढ़ी (लरिया) में इस भाषा का प्रभाव है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कितनी भाषाएं और बोलियां वयवहृत है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
