

गोरखपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।* महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में स्थित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा बुधवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विश्व आयुर्वेद मिशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जीएस तोमर ने सौ से अधिक रोगियों को परामर्श प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ. तोमर ने रोगियों को परामर्श देते हुए कहा कि आयुर्वेद सिद्धांतों के अनुसार वर्षा ऋतु में वात दोष का प्रकोप स्वाभाविक रूप से होता है। अत: इस समय गठिया आदि वात दोष से पीड़ित रोगियों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि तेल वात विकारों में बहुत प्रभावी होता है। अत: तिल, सरसों एवं मूँगफली का तेल भोजन में अवश्य प्रयोग करें। पत्ते वाली सब्ज़ियों का प्रयोग न करें। इस अवसर पर एमिल फार्मास्युटिकल के सौजन्य ने हड्डियों की बीएमडी जांच भी निशुल्क की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
