
नैनीताल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखंड राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 रविवार को राज्यभर के 21 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक आयोजित हुई।
राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए कुल 7,770 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,254 यानी 93 फीसद से अधिक परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 516 अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई और इस दौरान सभी केंद्रों पर प्रवेश द्वार बंद रखे गए।
कुलसचिव एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि परीक्षा सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। कुलपति प्रो. दीवान रावत ने इस परीक्षा के सफल संचालन में योगदान देने वाले समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्राध्यक्षों, प्रेक्षकों, कक्ष निरीक्षकों और अन्य सहयोगी कार्मिकों को बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और भविष्य में भी इस प्रतिबद्धता को बनाए रखेगा।
इधर, डीएसबी परिसर नैनीताल में आयोजित परीक्षा केंद्र पर कुल 153 परीक्षार्थियों में से 142 उपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन केंद्राध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार के निर्देशन में हुआ, जबकि प्रो. ललित तिवारी पर्यवेक्षक और नीरज सिंह सहायक पर्यवेक्षक रहे।
परीक्षा संचालन में डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. हिरदेश कुमार, डॉ. नेत्र पाल शर्मा, डॉ. भारती जोशी, डॉ. ऋचा पांडे, डीएस बिष्ट, अखिलेश कुमार, संजय बहुगुणा, रितेश कुमार, सीडी पंत और विकास ने विशेष सहयोग दिया, वहीं डॉ. नवीन पांडे, डॉ. नगमा, डॉ. उजमा, डॉ. प्रदीप और डॉ. अंचलेश सहित अन्य शिक्षकों का भी योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
