WORLD

जेन जी प्रदर्शन की आड़ में भागे 13 हजार कैदियों में 8 हजार से अधिक कैदी अभी भी फरार

जेल से भागे कैदी को गिरफ्तार कर्ती पुलिस

काठमांडू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में 8 और 9 सितंबर को हुए जेन जी प्रदर्शन की आड़ में जेल से भागे 13 हजार से अधिक कैदियों में से अभी भी 8 हजार से अधिक कैदी फरार हैं।

जेल प्रबंधन विभाग के अनुसार, 8 और 9 सितंबर को जेन जी प्रदर्शन की आड़ में जेल ब्रेक की बड़ी घटना हुई थी। नेपाल के 27 जेल के कैदी जेल तोड़कर फरार हो जाने की जानकारी दी गई है। जेल प्रशासन के मुताबिक 27 जेलों और 9 बाल सुधार गृहों से कुल 13,591 कैदी के फरार हो गए थे। जेल प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि इनमें से अभी भी 8,816 कैदी फरार हैं।

जेल प्रशासन विभाग के महानिदेशक चोमेन्द्र न्यौपाने ने कहा कि कुल 29,212 कैदियों में से 13,591 कैदी भागने में कामयाब रहे। इसी तरह, बाल सुधार गृह में रहे 1,422 में से 964 विचाराधीन बाल कैदी भाग गए हैं।

सामूहिक जेलब्रेक से प्रभावित जेलों में झुमका, सोलुखुम्बू, सप्तरी, महोत्तरी, रौतहट, सिंधुली, नक्खु, जगन्नाथदेवल, डिल्ली बाजार, रसुवा, चितवन, तनहुँ, कास्की, पर्वत, कपिलवस्तु, तुलसीपुर, नौबस्ती, रुकुम पूर्व, जुमला, बझांग, कैलाली, दार्चुला, बैतडी, डडेलधुरा और कंचनपुर जेल शामिल हैं। इसी तरह मोरंग, पर्सा, भक्तपुर, मकवानपुर, कास्की, रूपंदेही, जयाडौं, नौबस्ता और डोटी में रहे बाल सुधार गृहों से भी विचाराधीन बाल कैदियों के भागने की सूचना मिली।

न्यौपाने ने कहा कि अब तक 5,495 कैदी और 244 बाल कैदी वापस आ चुके हैं या उन्हें फिर से पकड़ लिया गया है। जेल विभाग के बयान में कहा गया कि शेष 8,816 भगोड़ों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top