WORLD

नेपाल में मतदाता सूची पंजीकरण अभियान में 8 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़े

निर्वाचन आयोग नेपाल

काठमांडू, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में जेन-जी आंदोलन और संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के विघटन के बाद देशभर में चलाए गए मतदाता सूची पंजीकरण अभियान के दौरान 8.37 लाख नए मतदाता जुड़े हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 25 सितंबर से 21 नवंबर तक चले मतदाता सूची पंजीकरण अभियान के दौरान कुल 8,37,094 नए मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। इनमें 4,73,345 पुरुष, 3,63,778 महिलाए और 61 अन्य शामिल हैं।

आयोग ने बताया कि नियमित पंजीकरण प्रक्रिया से 3,44,914 मतदाता जोड़े गए, जबकि 4,92,180 लोगों को राष्ट्रीय पहचान पत्र के बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से सूचीबद्ध किया गया।

आगामी चुनाव की तैयारियों के बीच जेन-जी प्रदर्शन से उपजे राजनीतिक माहौल में नए मतदाताओं के पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है।

————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास