कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध, मंदिरों और कांवड़ रूटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती
झांसी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के पहले सोमवार पर झांसी मंडल के तीनों जिलों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्तों ने दर्शन-पूजन के साथ जलाभिषेक किया। मंदिरों के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। सीएम योगी के निर्देश के अनुसार मंदिरों के साथ ही कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे की ओर से खास प्रबंध रहे। सभी मंदिरों और कांवड़ रूटों पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई। झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर, मढिया महादेव मंदिर, केदारेश्वर मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने जलाभिषेक किया।
सुरक्षा की दृष्टि से झांसी रेंज के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और अफसरों की तैनाती की गई है। तीनों जनपदों में 148 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 319 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के अलावा 182 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। कुल 649 पुलिस स्टाफ कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों की सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं। कांवड़ यात्रा और मंदिरों की सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग स्टाफ की तैनाती की गई है। इनमें आवश्यकतानुसार महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मिलित किया हैं।
झांसी रेंज के डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि रेंज के तीनों जनपदों में शिव मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी मार्गो और मंदिरों पर सुरक्षा-व्यवस्था में महिला पुलिस स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कांवड़ यात्रियों और शिव मंदिरों तक आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
