Maharashtra

बाढ़ प्रभावित नांदेड़ में 5 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायाः मुख्यमंत्री

मुंबई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण 5,000 से ज़्यादा निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने शुक्रवार को मंत्रालय में नांदेड़ में आई बाढ़ की जानकारी ली। इसके बाद पत्रकारों को बताया कि नांदेड़ में भारी बारिश से गोदावरी, मनार, मंजारा और लेंडी सहित कई नदियों का जलस्तर गंभीर स्तर को पार कर गया है, जिससे कई इलाके जलमग्र हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के 93 राजस्व मंडलों में से 69 में अत्यधिक वर्षा हुई है। सबसे ज़्यादा बारिश कंधार और मलकोली मंडलों में लगभग 284.50 मिमी दर्ज की गई है। तेरह तहसीलों में 65 मिमी, जबकि ग्यारह तहसीलों में 100 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। तेलंगाना में भी भारी बारिश जारी है और निज़ामसागर व पोचमपाद बांधों से पानी और बैकवाटर के कारण बिलोली, देगलुर, धर्माबाद और मुखेड़ तालुकाओं में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। 5,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। एसडीआरएफ, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह से अलर्ट हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। छत्रपति संभाजीनगर से सेना की एक टुकड़ी बुलाई गई है। हम लगातार जिला कलेक्टर के संपर्क में हैं और जिले की सभी व्यवस्थाएं अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर कर्डिले ने कहा कि बिगड़ते हालात को लेकर वह सेना के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और चल रहे बचाव कार्यों में मदद के लिए मुखेड़ इलाके में 15 सदस्यीय सेना की एक टीम पहले ही तैनात कर दी गई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और आपदा प्रबंधन दल बाढ़ प्रभावित गाँवों से प्रभावित निवासियों को निकालने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। नांदेड़-हैदराबाद, देगलुर-उदगीर और नरसी-बिलोली सहित कई प्रमुख मार्ग जलमग्न होने के कारण बंद कर दिए गए हैं, जबकि दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ और हैदराबाद मंडलों में 19 ट्रेनों को रद्द करने से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top