जलपाईगुड़ी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच जलपाईगुड़ी जिले के बनरहाट ब्लॉक में एक ही रात में तीन चाय बागान अचानक बंद कर दिए गए। आरोप है कि बोनस भुगतान से बचने के लिए मालिक पक्ष बागान बंद कर फरार हो गया। इस फैसले से पांच हजार से अधिक श्रमिक परिवार गहरे संकट में पड़ गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात सबसे पहले चामुर्ची चाय बागान बंद होने की खबर फैली। उसके घंटे भर बाद ही रेड बैंक और सुरेंद्रनगर चाय बागान भी मालिक पक्ष द्वारा बंद कर दिए गए। एक ही रात में तीन बागान बंद हो जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
काम अचानक बंद हो जाने पर शुक्रवार सुबह से ही श्रमिकों ने बंद चाय बागानों के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रमिकों के एक गुट ने 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। अवरोध हटाने पहुंचे बीडीओ और पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
घटना की खबर पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। साथ ही तृणमूल कांग्रेस से जुड़े श्रमिक संगठन के नेता भी विरोध स्थल पर पहुंचे और श्रमिकों से बातचीत की।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
