
जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का दौर अनवरत जारी है। गुरुवार को जयपुर समेत करीब 15 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 135 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा झालावाड़ के डम में 110 मिमी बारिश हुई। सलूंबर के झल्लारा थाना क्षेत्र मे गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे टीचर बाइक समेत नदी में बह गया। भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र में नदी में नहाने गई 2 सहेलियां अचानक पानी का स्तर बढऩे से डूब गई। तेज बारिश की चेतावनी के चलते गुरुवार को जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी रही। गुरुवार को जयपुर में छितराई बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार वनस्थली, जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, चूरू, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिणी उड़ीसा व आसपास के छत्तीसगढ़ क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी एक सप्ताह हल्की-मध्यम बारिश व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान में 30 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। वहीं बुधवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा वेजा डूंगरपुर में 90 मिलीमीटर दर्ज की गई।
बीसलपुर बांध के चार गेट 1 मीटर खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी
गुरुवार को बीसलपुर बांध के चार गेट 1-1 मीटर खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वर्तमान में बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। त्रिवेणी नदी का जलस्तर 3.70 मीटर बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
