West Bengal

‘हमारा पाड़ा, हमारा समाधान’ योजना के तहत पश्चिम बंगाल में शुरू होंगे 27 हजार से अधिक सेवा शिविर, मिलेगी 16 तरह की सेवायें

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार राज्यभर में आज शनिवार से ‘हमारा पाड़ा, हमारा समाधान’ योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान के तहत सरकार 16 प्रकार की नागरिक सेवाएं सीधे लोगों के दरवाजे तक पहुंचाएगी। यह कार्यक्रम आगामी तीन नवम्बर तक चलेगा।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक ब्लॉक, गांव और शहरी क्षेत्र में शिविर लगाए जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 80 हजार से अधिक बूथों में से लगभग 27 हजार केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र तीन बूथों को कवर करेगा। इन केंद्रों पर नागरिक अपनी समस्याएं स्वयं दर्ज करा सकेंगे, किसी बिचौलिए की आवश्यकता नहीं होगी।

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी शिकायतों और अनुरोधों को डिजिटल माध्यम से दर्ज किया जाएगा ताकि कार्यवाही में पारदर्शिता बनी रहे। संबंधित विभागों को नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को प्रत्येक शिकायत का विस्तृत रिकॉर्ड संकलित करने के लिए कहा गया है।

——-

जल निकासी से लेकर सार्वजनिक परिवहन तक होंगी 16 सेवाएं

इस अभियान के तहत जो प्रमुख सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएंगी, उनमें जल निकासी व्यवस्था, आईसीडीएस केंद्रों और प्राथमिक स्कूलों का विकास, तालाबों की सफाई, कचरा प्रबंधन, बाजार क्षेत्रों का रखरखाव, सार्वजनिक परिवहन, शहरी हरित क्षेत्र का विस्तार, और सड़क मरम्मत शामिल हैं।

सरकार ने इस कार्यक्रम को अपनी एक अन्य प्रमुख योजना ‘दुआरे सरकार’ के साथ समन्वयित रूप से चलाने का निर्णय लिया है। अगले दो महीनों तक दोनों योजनाएं समानांतर रूप से संचालित होंगी ।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top