HEADLINES

बदरी-केदार धाम में तीर्थयात्रियों का निरंतर आगमन, 25 लाख से अधिक ने किए दर्शन

केदारनाथ धाम।

-बदरी-केदार धाम में निरंतर चल रही यात्रा: हेमंत द्विवेदी

देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरी-केदार धाम में बरसात के बावजूद तीर्थयात्रियों का आगमन निरंतर जारी है और अब तक 25 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दोनों धामों में दर्शन किए हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि सावन माह में केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में बढ़ गई है और धामों में बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।

बीते सप्ताह जहां प्रतिदिन दो‌ से ढाई हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच रहे थे, वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को 6,432 और 19 जुलाई शनिवार को 9,315 व 20 जुलाई रविवार को 12,534 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन‌ किए। कुल 13,91,348 तीर्थयात्रियों ने रविवार 20 जुलाई देर शाम तक दर्शन किए।

बदरीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की संख्या डेढ़ हजार प्रतिदिन से कहीं अधिक बढ गई है। शनिवार 19 जुलाई को 1766 और रविवार को 7943 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और 20 जुलाई रविवार देर शाम तक कुल 11,69197 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। इस तरह रविवार शाम तक बद्रीनाथ और केदारनाथ दोनों धामों में 25,60,545 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किया।

द्विवेदी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं और बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार और बीकेटीसी ने यात्रा प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्थाएँ की हैं, जिसके चलते यात्रा सुगमता से चल रही है।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top