
नाहन, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला की प्रसिद्ध सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। माता बाला सुंदरी मंदिर में देश-विदेश से भक्त पहुंचकर देवी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर परिसर में पूरे दिन जयकारों की गूंज रही और श्रद्धालु माता के दरबार में शीश नवाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते दिखाई दिए।
त्रिलोकपुर में माता जगदम्बा अपने बाल रूप में माता बाला सुंदरी के रूप में पिंडी में विराजमान हैं। यहां वर्षभर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रों के दौरान मंदिर में विशेष श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिलता है। श्रद्धालु विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।
मंदिर न्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्र मेले के 13वें दिन कुल 24,600 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेका। इस दौरान भक्तों द्वारा अर्पित चढ़ावे में कुल ₹10,08,800 की राशि प्राप्त हुई है। मंदिर प्रशासन के अनुसार मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं और श्रद्धालु माता बाला सुंदरी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। आगामी दिनों में भी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
