
कठुआ, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन कठुआ, रोटरी इंटरनेशनल और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक जीएमसी कठुआ, सीएचसी बसोहली, सीएचसी बनी और सीएचसी नगरी में निःशुल्क बहु-विशिष्ट शल्य चिकित्सा शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है।
चल रही इस चिकित्सा पहल के तीसरे दिन कुल 73 शल्य चिकित्साएँ की गईं, जिससे केवल तीन दिनों में कुल 222 शल्य चिकित्साएँ हो गईं। इनमें 139 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के साथ-साथ ईएनटी, हड्डी रोग, स्त्री रोग, प्लास्टिक सर्जरी और मूत्रविज्ञान जैसी विशिष्टताओं में कई बड़ी और छोटी शल्य चिकित्सा प्रक्रियाएँ शामिल हैं। ये शिविर कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रैना की देखरेख में आयोजित किए जा रहे हैं। जीएमसी कठुआ और संबद्ध अस्पतालों के कर्मचारियों के सहयोग से रोटरी इंटरनेशनल के प्रसिद्ध डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम मुफ्त में उच्च स्तरीय सर्जिकल हस्तक्षेप प्रदान कर रही है। इस पहल को जनता से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे गंभीर और सुधारात्मक सर्जरी की जरूरत वाले सैकड़ों मरीजों को लाभ हुआ है। वहीं नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सर्जरी से पहले पंजीकरण, स्क्रीनिंग और अनिवार्य चिकित्सा परीक्षणों के लिए अपने संबंधित मेडिकल ब्लॉक के बीएमओ कार्यालय से संपर्क करें। किसी भी प्रश्न के लिए लोग नोडल अधिकारी से 9419750004 पर संपर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया