Uttrakhand

रुद्रप्रयाग जनपद में बरसात से 212 से अधिक पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त

-आपदा प्रभावित गांवों में प्लास्टिक पाइपों से की जा रही जलापूर्ति

-28 अगस्त की रात्रि को हुई 31 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त

जलसंस्थान को 4 करोड़ से अधिक का नुकसान

रुद्रप्रयाग, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप तहसील बसुकेदार और पूर्वी बांगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से जलसंस्थान की 31 योजनाएं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं, इस बरसाती सीजन में पूरे जनपद में अभी तक कुल 212 से अधिक पेयजल योजनाओं को क्षति पहुंची हैं, जिसमें कुछ के स्रोत भी तबाह हो गए हैं।

जल संस्थान प्रभावित क्षेत्रों में प्लास्टिक पाइपों के जरिए अस्थायी पेयजल सप्लाई कर रहा है। साथ ही योजनाओं की स्थायी मरम्मत के लिए आपदा, जिला व राज्य मद में प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को सौंपे जा रहे हैं। जलसंस्थान को अभी तक 4 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। बीते 28 अगस्त की देर रात्रि को बसुकेदार उप तहसील और जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से डुंगर, तालजामण, स्यूंर, डांगी, उछोला, बडेथ, सुमाड़ी सहित 31 पेयजल योजनाओं को व्यापक क्षति पहुंची है।

अधिकांश पेयजल योजनाओं के पाइप मलबे में बह गए हैं, जिस कारण गांवों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। बीते तीन दिनों से जलसंस्थान द्वारा इन प्रभावित गांवों में 2000 मीटर से अधिक प्लास्टिक पाइप की मदद से सभी योजनाओं से गांवों तक अस्थायी पेयजल सप्लाई के प्रयास किए जा रहे हैं। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश मधुसूदन पिल्लई ने बताया कि बरसाती मौसम में जिले में 212 से अधिक पेयजल योजनाएं अभी तक क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

लगातार हो रही बारिश से क्षतिग्रस्त योजनाओं की अस्थायी मरम्मत में भी दिक्कत हो रही है। बावजूद, आपदा प्रभावित गांवों में नियमित जलापूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top