Uttrakhand

स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते लोग

पौड़ी गढ़वाल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह विकासखंड एकेश्वर के सीएचसी नौगांवखाल, विकासखंड कोट के हेल्थ वेलनेस सेंटर सबदरखाल व खोलाचौरी तथा विकासखंड खिर्सू में भी स्वास्थ्य कैंप आयोजित हुए।

विकासखंड पाबौ सीएचसी में आयोजित शिविर में 220 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ लिया। शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच, गर्भवती महिलाओं की एएनसी देखभाल, आयरन-कैल्शियम की खुराक, बच्चों का टीकाकरण नि:शुल्क, आंखों व कानों की जांच, बाल विकास टीकाकरण, विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग और दवाइयां निशुल्क वितरित की गयी। साथ ही महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गयी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मौके पर जांचें कीं और ग्रामीणों को उपचार व परामर्श दिया।

सीएमएस डॉ. पारुल गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया है, यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से शुरू और 02 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह शिविर ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. अगमकांत, डॉ. अश्विनी, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. हेलेन जगपांगी, डॉ. आशीष गुसाईं सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top