Madhya Pradesh

इंदौर में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने लगाया स्वास्थ्य के लिए दौड़ का दम

इंदौर में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने लगाया स्वास्थ्य के लिए दौड़ का दम

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई, कहा- इंदौर जो भी करता है अलग और अद्भुत करता है

इंदौर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को सुबह सड़कों पर कोहरा और साथ ही कड़कड़ाती सर्दी के बीच फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ शहर के हजारों नागरिकों ने रन इंदौर–वन इंदौर मैराथन में रन विथ मेयर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 20 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने 3, 5 और 7 किलोमीटर की अलग-अलग श्रेणियों में दौड़ लगाकर फिट इंदौर का परिचय दिया। इस रन की एक अलग विशेषता में दिव्यांग धावकों की विशेष सहभागिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने अपने हौसले से सभी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से हुई, इस दौरान इंदौर की स्वच्छता को नंबर वन बनाए रखने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की शपथ दिलाई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता की तरह अब फिटनेस में भी नई पहचान बनाई है। वास्तव में इंदौर जो करता जो भी करता है अलग और अद्भुत करता है। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश का गौरव बढ़ रहा है और यह सामूहिक चेतना का अद्भुत उदाहरण है। फिटनेस का मूल आधार दौड़ है और इंदौर एक बार फिर देश के सामने मिसाल पेश कर रहा है।

इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौरवासियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर न सिर्फ स्वच्छता, बल्कि हर क्षेत्र में देश-दुनिया में अग्रणी बन रहा है। उन्होंने दौड़ में शामिल नागरिकों के जज्बे को सलाम किया। देश और शहर सरकार से नहीं जनता के सहयोग से चलता है, हम आपके प्रतिनिधि हैं, यह स्वच्छ शहर इंदौर की जनता के सहयोग से ही नंबर वन शहर है।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में सिरमौर शहर अपने अलग-अलग नवाचारों से हमेशा आकर्षित करता है और मैराथन दौड़ रन विथ मेयर में आज प्रतिभागियों के जोश को देखकर लगता है कि इंदौर अद्भुत है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है। आज इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में मैराथन का आयोजन किया गया , जिसमें 20 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन किया और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, यह इंदौर के फिटनेस की पहचान है।

दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए विशेष दौड़

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में दिव्यांग धावकों के लिए विशेष आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाया। महापौर ने कहा कि इंदौर स्वास्थ्य और सहभागिता दोनों क्षेत्रों में अग्रसर है।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति

विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, निगम आयुक्त दिलीप यादव, ट्रैफिक एसीपी आर. के. सिंह, पद्मश्री सतेंद्र लोहिया, सुमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

इंदौर ने दोहराया संदेश — “फिटनेस भी, स्वच्छता भी

इस भव्य आयोजन ने फिर से सिद्ध किया कि इंदौर सिर्फ स्वच्छ ही नहीं, फिटनेस में भी नंबर वन बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। “रन इंदौर–वन इंदौर : रन विथ मेयर” ने हजारों कदमों के साथ इंदौर के स्वास्थ्य को नई गति दी।

(Udaipur Kiran) तोमर