
जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गगनभेदी भजनों और लहराते केसरिया ध्वजों के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष असीम गुप्ता ने डिग्याना, जम्मू से पवित्र चिट्टो माता यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर श्रद्धा और एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां 1500 से अधिक श्रद्धालु भक्ति के भाव में डूबे हुए नजर आए। यह यात्रा जम्मू से किश्तवाड़ के पद्दर स्थित पवित्र चिट्टो माता मंदिर तक जाएगी। कार्यक्रम में एसपी साउथ अजय शर्मा, एडवोकेट तरुण शर्मा, पूर्व ज़िला अध्यक्ष सतपाल चौधरी, राजेश शर्मा और अश्विनी खजूरिया ने भी भाग लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और नागरिक प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रबंधों की विशेष सराहना की गई।
सभा को संबोधित करते हुए असीम गुप्ता ने कहा, चिट्टो माता यात्रा हमारे सांस्कृतिक वैभव और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यह यात्रा केवल एक आध्यात्मिक पथ नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की एकता, शांति और आध्यात्मिक पहचान का जीवंत चित्रण है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी यात्राएं पीढ़ियों को जोड़ने का कार्य करती हैं और संस्कृति, संस्कार और समृद्धि का संदेश देती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक जागरण की दिशा में बढ़ते कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा, अमरनाथ यात्रा हो, मचैल माता हो या चिट्टो माता यात्रा, इन यात्राओं को आध्यात्मिक के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास का माध्यम बनाया जा रहा है।
असीम गुप्ता ने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी को भक्ति, भारत और भरोसा की सुंदर झलक बताया। उन्होंने कहा, जब युवा माथे पर तिलक और होंठों पर माँ का नाम लेकर चलते हैं, तब स्पष्ट होता है कि हमारी आध्यात्मिक जड़ें कितनी गहरी और सशक्त हैं। अंत में, उन्होंने सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए यह विश्वास दिलाया कि भाजपा सदैव धार्मिक स्वतंत्रता, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द के प्रयासों में सहयोगी रहेगी। उन्होंने माँ चित्तो से सभी परिवारों के लिए सुख-शांति और स्वास्थ्य की कामना की और श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान “शांति और भाईचारे के दूत” बनने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
