
हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में अत्यंत भावभीने वातावरण में सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार का आयोजन किया गया। चार विभिन्न स्थलों पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कुल 24 पारियों में 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए अपने पूर्वजों एवं पितरों की आत्मा की शांति हेतु श्राद्ध कर्म सम्पन्न किया।
श्रद्धालुओं ने अपने पितृ ऋण चुकाने की भावना के साथ पारिवारिक पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सहित देश भर के विभिन्न आपदाओं, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक संकटों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भी जलांजलि दी और प्रार्थनाएं कीं।
कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज के विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को एक वृक्ष लगाने का संकल्प भी दिलाया गया, ताकि पितृ श्रद्धा को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जा सके। शांतिकुंज द्वारा समस्त पूजन सामग्री निरूशुल्क उपलब्ध कराई गई, जिससे श्रद्धालु श्रद्धाभाव से इस पुण्य कर्म में सम्मिलित हो सके।
व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि शांतिकुंज ने सनातन संस्कृति के संरक्षण के साथ ही समाज में आध्यात्मिक चेतना के प्रसार की दिशा में भी एक प्रेरणास्पद पहल है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
