
धर्मशाला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिन के मौके पर मैक्लोडगंज में 5 और 6 जुलाई को मुख्य समारोह का आयोजन हो रहा है। बड़े स्तर के इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। खासकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत इन दो दिनों में ट्रैफिक प्लान को भी बदला गया है। कुछ एक जगह वन वे ट्रैफिक किया गया है जबकि कई जगह ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है ताकि बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाले धर्मगुरु के अनुयायियों सहित आम लोगों को कोई दिक्कत ना हो।
बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए मैक्लोडगंज में तिब्बती समुदाय से ही करीब 10 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसके अलावा वीआईपी सहित अन्य लोगों के भी मैकलोडगंज पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में खासकर ट्रैफिक और सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस कांगड़ा ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इन समारोह के दौरान 10 हजार से अधिक लोगों के मैक्लोडगंज धर्मशाला में जुटने की जानकारी है, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। ट्रैफिक प्लान को दो दिनों के लिए बदला गया है जिसके चलते स्थानीय लोगों से भी पुलिस को सहयोग की अपेक्षा है।
गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष पर 30 जून से ही मैक्लोडगंज में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में 6 जुलाई को धर्मगुरु के जन्मदिन के उपलक्ष पर दो दिनों तक समारोह का आयोजन मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग में किया जा रहा है। इस दौरान देश भर के विभिन्न हिस्सों सहित विदेशों से भी तिब्बती समुदाय के लोग धर्मशाला पंहुच रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
