Jammu & Kashmir

बांदीपोरा–गुरेज़ रोड पर 10 से ज्यादा भूस्खलन।

जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के चलते कल देर रात बांदीपोरा-गुरेज़ सड़क पर 10 से अधिक भूस्खलन हुए, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

बार्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की 56 आरसीसी ने रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक राहत और सड़क खोलने का अभियान चलाया। भारी मशीनरी की मदद से सड़क से मलबा हटाया गया और दर्जनों फंसे हुए वाहन व यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

यात्रियों और चालकों ने समय पर बचाव के लिए बीआरओ का आभार जताया है। अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर सड़क को साफ कर दिया गया है लेकिन कुछ स्थानों पर लगातार पत्थर गिरने से यातायात अभी भी बंद है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top