Madhya Pradesh

दुनिया के ज्यादा से ज्यादा देश भारत की उत्पादित औषधियों का उपयोग करें, यही हमारा लक्ष्यः मंत्री परमार

इंदौर के ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज में आयोजित 12वें विजन फार्मा राष्ट्रीय अधिवेशन

– इंदौर के ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज में आयोजित 12वें विजन फार्मा राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री परमार

इंदौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उच्च, तकनीकी शिक्षा और आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि भारत देश को फार्मेसी के सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा काम करते हुए अपनी स्वदेशी औषधियों के व्यापार को बढाने और इसके उत्पादन पर ध्यान देने लिए और अधिक मेहनत और परिश्रम करने की जरूरत है। आज दुनिया के कई देश हमारे देश में उत्पादित स्वदेशी दवाओं का उपयोग करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि दुनिया के ज्यादा से ज्यादा देश हमारे देश की उत्पादित औषधियों का उपयोग करें।

मंत्री परमार शनिवार को इंदौर के ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज में “इंडियन फार्मासिस्ट इनावेशन टू इम्पेक्ट फॉर विकसित भारत-2047” की थीम पर आयोजित दो दिवसीय 12वें विजन फार्मा राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी डॉ. छगनभाई पटेल, फार्मा विजन के राष्ट्रीय संयोजक अनिकेत सेल्के, वीरेन्द्र सोलंकी, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन अक्षांशु तिवारी, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रिया जैन, फार्मा विजन की स्टेट कॉन्वेनर कामाक्षा गौड़ विशेष रूप से मौजूद थे।

भारत 2047 तक दुनिया का भरण-पोषण करने की सामर्थ्य रखने वाला देश बनेगा

मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करते हुए कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को अपना संकल्प मानते हुए कार्य करें। देश की ताकत और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में फार्मेंसी के विद्यार्थी निश्चित रूप से बड़ा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और दुनिया के कई देशों में भी ऊर्जा की पूर्ति करने वाला देश बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों ने अन्न और खाद्यान्न के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बना दिया है। किसानों ने अन्न के भण्डार भरे हैं। भारत 2047 तक दुनिया का भरण-पोषण करने की सामर्थ्य रखने वाला देश बनेगा।

परमार ने कहा कि शीघ्र ही फार्मेंसी के सिलेबस में आयुर्वेद के सिलेबस को भी जोड़ने का काम किया जायेगा। इस पर एक्सपर्ट द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार फार्मेंसी के साथ एलोपेथिक, होम्योपेथिक और आयुर्वेदिक के लिये एक कॉमन सिलेबस तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में 11 नये आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का संकल्प लिया गया था, जिसमें से 8 कॉलेजों की भारत सरकार द्वारा मान्यता दे दी गई है। अगले वर्ष से ही नये कॉलेज प्रारंभ किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिये सभी परीक्षाओं का डिजिटल वेल्यूवेशन किया जायेगा, जिससे परीक्षार्थी ऑनलाईन अपनी कापी देख सकेंगे। परमार ने कहा कि भारत अपने 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करते हुए आगे बढ़ रहा है और फिर से विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है।

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रिया जैन ने बताया कि दो दिवसीय 12वें विजन फार्मा राष्ट्रीय अधिवेशन में फार्मा से संबंधित कई सत्र आयोजित होंगे। अंत में कामाक्षा गौड़ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न कॉलेजों से आये फार्मेसी के विद्यार्थी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top