
मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की पीतलनगरी के नाम से जाना जाने वाला जनपद मुरादाबाद में संचालित मॉडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट बारीकियां सीखने वाली कांशीराम के जी ब्लाक निवासी चिकित्सक फूल सिंह सैनी और कौशल्या सैनी की बेटी पारूल सैनी का चयन चंडीगढ़ अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल (एमपीएस) क्रिकेट अकादमी के संचालक व पारूल के कोच मिर्जा दानिश आलम ने यह जानकारी शनिवार काे दी। उन्हाेंने
पारूल के चयन काे मुरादाबाद मंडल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पारूल सैनी की मेहनत और संघर्ष रंग लाया है। यह चयन न केवल अकादमी बल्कि पूरे पश्चिमी उप्र के लिए गर्व का विषय है।
कोच मिर्जा दानिश आलम ने कहा कि पलक बहुत ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान में अगर उसे कभी चोट भी लग जाती थी तो वह हिम्मत नहीं हारती थी और अपनी प्रैक्टिस जारी रखती थी। मैदान पर उन्होंने जो पसीना बहाया उसी का परिणाम आज सबके सामने उनके चयन के रूप में आया है।
चंडीगढ़ से अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद पारूल सैनी ने कहा कि यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है। अब वह और अधिक मेहनत करेंगी और नीली जर्सी पहनने का सपना पूरा करेंगी। पारूल ने कहा कि उन्होंने मुरादाबाद में सुबह से शाम तक क्रिकेट के मैदान में पसीना बहाकर प्रैक्टिस करती थी, जिसका प्रथम परिणाम उन्हें आज मिल गया है।
पारूल सैनी के पिता फूल सिंह सैनी और कौशल्या सैनी अपनी बेटी के अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर कहा है कि उनके लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल