
मुरादाबाद, 24 जून (Udaipur Kiran) । महानगर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश ने मंगलवार को लोगों को गर्मी से राहत दी है। अपराह्न 2 बजे से हुई दो घंटे की बारिश ने बिजली घरों की ओवरलोडिंग भी घटा दी। इसके बाद कई मोहल्लों को बिजली कटौती की समस्या से राहत मिल गई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह ने बताया कि यह बारिश मानसून से ठीक पहले की दस्तक है। आने वाले चार दिन अर्थात शनिवार तक इसी तरह की बरसात मुरादाबाद में देखने को मिलेगी।
राजकीय इंटर कॉलेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के अनुसार मंगलवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। हवा में आद्रता 95 प्रतिशत रही। बारिश से पहले धूप व उमस ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया लेकिन बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में मुरादाबाद का अधिकतम व न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है। इससे जिले के लोगों को और सुकून मिलेगा। दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। गर्मी के कारण एसी, फ्रिज व अन्य भारी उपकरणों के चलने से ट्रांसफार्मरों पर लोड बहुत बढ़ गया था। बारिश से लोड सामान्य रहता है और ट्रांसफार्मरों के फुंकने का खतरा भी कम हो जाता है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
