Uttar Pradesh

मुरादाबाद-टीएमयू रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट रूटों पर ई-बसों का संचालन बंद

मुरादाबाद-टीएमयू रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट रूटों पर ई-बसों का संचालन बंद

मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में दो रुटों पर यात्रियों की संख्या जरूरत से ज्यादा कम हो जाने पर रोडवेज ने दो रूट मुरादाबाद-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट रूट पर ई-बसों का संचालन बंद कर दिया है। इससे कुछ लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

साल भर पूर्व मुरादाबाद जनपद में चार रूटों पर रोडवेज की 25 ई-बसों का संचालन शुरू हो गया था। इसमें मुरादाबाद-भोजपुर रूट, मुरादाबाद-टांडा रूट, मुरादाबाद-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय रूट और रामपुर दोराहा-छजलैट रूट शामिल थे।

मुरादाबाद-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट दो रूटों पर बीते माह तक यात्रियों की संख्या जरूरत से ज्यादा कम हो गई थी जिसके चलते विभाग ने शासन के दिशा निर्देश पर इन दो रूटों पर ई-बसों का संचालन बंद कर दिया है।

परिवहन विभाग की ई-बस (संचालन) के प्रबंधक बाबर खान ने रविवार को बताया कि जिन दोनों रूटों पर ही बसों का संचालन बंद किया गया है उन दोनों रूटों पर यात्रियों की संख्या बेहद कम थी और आय नहीं हो पा रही थी इसलिए इन नोटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। मुरादाबाद-भोजपुर और मुरादाबाद-टांडा रूट पर 15 से अधिक ई-बसों का संचालन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top