Sports

मुरादाबाद के टेनिस खिलाड़ी अवनीश रस्तोगी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

टेनिस खिलाड़ी अवनीश रस्तोगी व विजय वर्मा की जोड़ी।

मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । टाटानगर (जमशेदपुर) में चल रहे मास्टर टेनिस टूर्नामेंट एमटी 200 में मुरादाबाद के खिलाड़ी अवनीश रस्तोगी ने सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जयंत शाह को 6-0, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। डबल्स में अवनीश व विजय वर्मा की जोड़ी ने सेमीफाइनल जीत लिया है और फाइनल में दस्तक दी है।

अवनीश रस्तोगी व विजय वर्मा की जोड़ी ने संजीव सराफ व अरविंद झा की जोड़ी को सेमीफाइनल में 6-4, 6-2 से हराया है। अवनीश का कहना है कि जमशेदपुर टाटानगर में अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन से मान्यता प्राप्त यह पहला टूर्नामेंट है। इसे कोल इंडिया कम्पनी स्पॉन्सर कर रही है।

अवनीश रस्तोगी ने आगे बताया कि झारखंड टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट केके सिंह का सहयोग खिलाड़ियों को मिल रहा है। फाइनल में अवनीश और विजय वर्मा की जोड़ी से पदक की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top