Uttar Pradesh

‘आई लव मोहम्मद’ प्रकरण को लेकर मुरादाबाद पुलिस सतर्क

आई लव मोहम्मद को लेकर थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ गश्त करते क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर।

मुरादाबाद, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ‘आई लव मोहम्मद’ प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की पुलिस सतर्क है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर बुधवार को सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ पैदल भ्रमण किया। मुख्य बाजार, मुख्य चौराहे और संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है। चौबीस घंटे सोशल मीडिया पर भी टीम निगरानी कर रही है।

एसएसपी ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीमें अलर्ट हैं। मुरादाबाद जनपद में 26 अक्टूबर तक धारा 163 (धारा 144) के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है। अगर असामाजिक तत्वों ने किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

———

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top