Uttar Pradesh

मुरादाबाद नगर निगम ने पांच माह में वसूला 19 करोड़ रूपये

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल।

मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद नगर निगम ने बीते 5 माह में 19 करोड़ रुपए का बकाया टैक्स गृह कर व जलकर के रूप में वसूल किया है।

नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी योजना के सीईओ दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा गृह कर एवं जल कर की वसूली के लिए प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में कैम्प लगाकर बिल वितरण व भुगतान की सुविधा दी जा रही है।

नगर आयुक्त दिवांशु पटेल ने रविवार को बताया कि बीते अप्रैल माह से अगस्त माह तक नगर निगम द्वारा 19 करोड़ रुपए के बकाया गृह कर और जलकर के रूप में वसूल किया गया है। नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 करोड़ रुपए के टैक्स को वसूलने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अवश्य पूरा कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top