
– एक हजार पुलिसकर्मियों के साथ एक कंपनी आरएएफ, दो कंपनी व एक प्लाटून पीएसी की ड्यूटी
मुरादाबाद, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों और पंखों के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। महानगर को 17 जोन और 42 सेक्टरों में बांटा गया है। करीब एक हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही एक कंपनी आरएएफ, दो कंपनी व एक प्लाटून पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी का इंतजाम है।
कर्बला के शहीदों की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम रविवार को मनाया जाएगा। इस दौरान महानगर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ताजिया और पंखों का जुलूस निकाला जाएगा। मोहर्रम जुलूस में आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए शहर को 17 जोन और 42 सेक्टर में बांटा गया है। जोन की व्यवस्था इंस्पेक्टर लेबल के और सेक्टर की व्यवस्था उपनिरीक्षक लेबल के पुलिसकर्मियों को दी गई है। महानगर में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निगरानी की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी होगी। एसपी सिटी ने बताया कि इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों को मिलाकर करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है। इसके अलावा एक कंपनी आरएएफ और दो कंपनी व एक प्लाटून पीएसी जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
ताजिया जुलूसों पर नजर रखने के लिए रेती स्ट्रीट में बनाया गया अस्थाई कंट्रोल रूम :
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि निगरानी के लिए रेती स्ट्रीट में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से ताजिया जुलूसों पर नजर रखी जाएगी। चार स्थानों पर दमकल वाहन तैनात रहेंगे और चार ही स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की भी टीम तैनात की गई है। अधिकांश ताजियों को दस सराय चौकी के पीछे स्थित कर्बला पर दफन किया जाता है इसलिए उस क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी ड्यूटी देंगे और सभी पर नजर रखेंगे। सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भड़काऊ पोस्ट या कमेंट से माहौल न खराब कर सके।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
