
मुरादाबाद, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में शनिवार को 1000 से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन रामगंगा नदी में किया गया। इसके साथ ही मुरादाबाद से काफी संख्या में श्रद्धालु गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार और हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर (ब्रजघाट) भी गए। शहर भर में आज ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों और डीजे के साथ गणपति प्रतिमा की विसर्जन यात्रा अबीर गुलाल उड़ाते व नाचते गाते हुए धूमधाम से निकल रही है। विसर्जन यात्राओं में शामिल श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए जा रहे हैं।
मुरादाबाद महानगर की एमडीए की कॉलोनियों, आवास विकास की बुद्धि विहार कालोनी, मोहल्ला मंडी चौक, गंज बाजार, कोठीवाल नगर, कटघर, लाइनपार, डबल फाटक, बुद्धि विहार, चंद्रनगर, हरथला, नवीन नगर, आदर्श कालोनी, लाजपत नगर, गांधीनगर जयंतीपुर गोविंद नगर पंडित नगला आदि विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों में धार्मिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक पंडाल में व घरों में भक्तों ने बीते सप्ताह गणेश चतुर्थी पर गणपति प्रतिमा विधि विधान से विराजमान की थी।
गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा विराजमान के तीन दिन बाद से प्रतिदिन लगातार विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों से काफी संख्या में लोग रामगंगा नदी में गणपति विसर्जन कर रहे हैं। आज विसर्जन का अंतिम दिन अर्थात अनंत चतुर्दशी का पर्व होने पर सभी के द्वारा गणपति प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन कर दिया गया। इस मौके पर कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रेम भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
