Uttar Pradesh

मुरादाबाद : सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से दी निजात

रविवार को मुरादाबाद में कोर्ट रोड पर होती झमाझम बारिश।

मुरादाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार सुबह आठ बजे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से काफी हद तक निजात दे दी। बीते एक पखवाड़े में पीतल नगरी में गर्मी का सितम अपने अधिकतम स्तर तक पहुंच गया था। बीते लगभग 15 दिनों जिल का अधिकतम औसतन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम औसतन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज हुई बारिश से जिल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर एके. सिंह ने बताया कि 15 जून से लगातार जनपद में गर्मी का सितम लोगों का जीना दूभर कर रहा था। इन दिनों में जिले का अधिकतम औसतन तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। यह मानसूनी बारिश है। मंगलवार तक जनपद में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी रुक-रुककर जारी रहेगी। आने वाले दो-तीन दिनों में धूप तो निकलेगी लेकिन अधिकतम पारा 37 डिग्री तक ही पहुंचेगा। इससे जिल के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-दो डिग्री की कमी और आ सकती है। प्रोफेसर एके. सिंह ने आगे बताया कि यह बारिश मानसून से ठीक पहले की दस्तक है। तपिश भरी गर्मी झेल चुके लोगों के लिए कल से शुरू हो रहा सप्ताह राहत भरा सिद्ध होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top