
मुरादाबाद, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक रूक-रूककर हुई बारिश ने पीतल नगरी वासियों को गर्मी से काफी हद तक निजात दे दी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मुरादाबाद में बारह घंटे के दौरान 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोमवार को मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस ओर अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सप्ताह भर से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी के बाद मानसूनी बादल पसीजे तो काफी अच्छी बारिश हुई। मानसून के बादल कुछ दिनों से रूठ जाने के चलते गर्मी और उमस इतनी तेजी से बढ़ी कि भीषण उमस के बीच रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात साढ़े दस बजे शुरू हुई तेज बारिश लगभग चार घंटे तक जमकर हुई। सोमवार सुबह बारिश फिर प्रारंभ हो गई जो दोपहर तक रूक रूककर जारी रही।
राजकीय इंटर काॅलेज स्थित राजकीय मौसम वेधशाला पर रविवार रात साढ़े दस बजे से सोमवार दोहपर तक 41 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह के समय अपेक्षिक आर्द्रता सौ फीसदी दर्ज हुई। रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ प्रो एके सिंह के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के चलते दिन का अधिकतम तापमान औसत से थोड़ा नीचे बना रह सकता है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
