Uttar Pradesh

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने नौ बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने नौ बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर

मुरादाबाद, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को थाना कटघर क्षेत्र के अंतर्गत गोट मार्ग पर नौ बीघा की अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया।

एमडीए के अधिकारियों को सूचना मिली कि कटघर थाना क्षेत्र के गोट मार्ग पर कमरउद्दीन नौ बीघा जमीन पर अवैध ढंग से प्लॉटिंग कर रहा है। इस मामले में एमडीए ने भू स्वामी को नोटिस जारी किया। सुनवाई के दौरान भू स्वामी नक्शा प्रस्तुत नहीं कर सका। इस मामले में एमडीए के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने प्रवर्तन टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंगलवार को सहायक अभियंता तन्मय यादव और अवर अभियंता मृत्युंजय चौहान के नेतृत्व में जेसीबी से प्लॉटिंग के दौरान हुए निर्माण को ध्वस्त कराया।

इस मामले में प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने कहा कि क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। इसी कारण कार्रवाई की गई है। आम नागरिकों से विकास में प्राधिकरण का सहयोग करने की अपील की। कोई भी निर्माण कार्य प्राधिकरण से स्वीकृति लिए बिना न करें।

ताजपुर रोड पर 300 वर्गमीटर भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण सील

इसके साथ ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने थाना कटघर क्षेत्र के ताजपुर रोड पर 300 वर्ग मीटर में हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। भू स्वामी ने निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं कराया था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top